Tuesday, August 28, 2018

中国总理首次明确提出碳排放强度降低幅度

3月5日,中国国务院总理李克强在其向全国人大代表会议所作的政府工作报告中,提到的环境治理目标和举措比往年更明确和具体。

在以往的政府报告中,从未明确提到要碳排放量降低的幅度。李克强在此次政府报告中说,今年中国二氧化碳排放强度要降低3.1%以上,化学需氧量、氨氮排放都要减少2%左右,二氧化硫、氮氧化物排放分别减少3%左右和5%左右。

碳排放强度是指每单位国民生产总值的增长所带来的二氧化碳排放量。该指标主要是用来衡量一国经济同碳排放量之间的关系。

李克强表示要让污染环境者付出沉重代价。他认为,铁腕治理,才能打好节能减排和环境治理攻坚战,严格环境执法,让偷排偷放者付出沉重的代价,要对姑息纵容者问责。

一些环境新举措都是首次在政府报告中提出,如推行环境污染第三方治理(以前是谁污染、谁治理),2005年底前注册运营的黄标车(高污染排放车辆)全部淘汰等。

李克强提出了一系列发展清洁能源的设想,如加快建设57个重大水利工程项目,今年再开工27个项目,在建重大水利工程投资规模超过8000亿元。并提出安全发展核电,开发利用页岩气、煤层气等。

注:此文为新闻快讯,中英版本内容非一一对应,望请谅解最佳环境报道奖”评选由中外对话和英国《卫报》 联合发起,旨在提倡客观、公正、深入的环境报道,奖励优秀环境记者,促进中国环保事业。此前五届活动,共有77位记者或团队获奖。

2015年是中外对话“最佳环境报道奖”第六届活动,将与网易新媒体中心合作筹办。

继2013年设立“年度最佳青年环境记者”奖,以奖励工作不满三年的环境记者后,由于自媒体在环境报道领域的作用日渐增长,中外对话自2015年起将增设“年度最佳环境自媒体”奖。

新的一年即将到来,第六届评选活动也拉开了帷幕。2014年环境报道领域都有哪些优秀的作品?我们期待与您分享!

作品征集要求:

201411日至20141231间,以文章、摄影、摄像作品形式正式发表于纸媒、网络媒体的环境报道作品,以及具有一定公信力和影响力的环境自媒体

提交方式:

参评作品可由媒体推荐、他人推荐和自荐。

报道作品参选:

请于2015年4月1日前,将参评作品的电子件及网络链接发送到  m(#替换为@), 电子件和邮件统一命名方式为:“CD”+作品名称+作者名字+所在媒体名称(缺失项以“0”代替;同一作者有多份作品,请在作者名字后编号),并请撰写简要的推荐说明,内容包括:选题的重要性、采访写作的专业表现、作品影响力。

环境自媒体参选:

请将该自媒体的详细信息,包括媒体链接,建立时间,平均文章访问量,目标受众,以及影响力评估,发送到上述邮箱,电子邮件和介绍文档统一命名为:“CD+环境自媒体参选

征集时间:

2015年1月15日至2015年4月1日

奖项:

评选“年度最佳记者奖”、“最佳调查报道奖”、“最佳影响力奖”、“最佳青年记者奖”、“最佳公民记者奖/自媒体奖”各一个,此外还将评选6-8个优秀奖。(根据作品情况,评委会也可能机动调整奖项类别)。

自媒体奖是今年第一次颁发,旨在奖励为环境保护做出特殊贡献的环境自媒体平台。

相关活动及宣传:

中外对话将翻译获奖作品,并以双语形式发表于网站和期刊;合作媒体“网易新媒体中心 ”将同步报道评奖结果和颁奖盛况;同时,我们将通过微博和微信推介入围作品。

Friday, August 17, 2018

इमरान ख़ान होंगे पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री

पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ (पीटीआई) के नेता इमरान ख़ान को पाकिस्तान का 22वाँ प्रधानमंत्री चुन लिया गया है. उन्हें नेशनल असेंबली में 176 वोट मिले. उनके प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के शहबाज़ शरीफ़ को 96 वोट मिले.
वहीं बिलावल भुट्टो की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.
नेशनल असेंबली के स्पीकर ने जैसे ही नतीजे घोषित किए, नामंज़ूर-नामंज़ूर के नारे असेंबली में गूंजने लगे.
मुस्लिम लीग नून के सदस्य डायस के सामने जमा होकर वोट को इज़्ज़त दो और शाहबाज़ शरीफ़ के समर्थन में नारे लगा रहे थे, जिसके जवाब में इमरान ख़ान के समर्थन में नारे लगा रहे थे.
स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए रोक दी. उधर, देशभर में इमरान ख़ान के समर्थक उनके प्रधानमंत्री चुने जाने पर मिठाइयां बांट रहे हैं.
शुक्रवार को बैठक शुरू होने से पहले, विपक्षी सदस्यों ने अपनी सीटों पर खड़े होकर गैलरी में मौजूद लोगों की आलोचना की.
उन्होंने स्पीकर से कहा कि इससे पहले कि कोई घटना हो जाए जो गेट पर लोग खड़े हैं, उनसे गैलरी खाली कराई जाए.
इसके बाद स्पीकर ने बैठक की शुरुआत की और नियम पढ़ कर सुनाए जिसके बाद निर्वाचित सासंद अपने पसंदीदा उम्मीदवार की लॉबी में चले गए. इमरान खान के समर्थक लॉबी नंबर ए पर, जबकि शाहबाज़ शरीफ के समर्थक लॉबी नंबर बी पर चले गए.
मत विभाजन से पहले पीटीआई के प्रमुख इमरान ख़ान ने पार्टी के संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता भी की.
शुक्रवार को बैठक शुरू होने से पहले, विपक्षी सदस्यों ने अपनी सीटों पर खड़े होकर गैलरी में मौजूद लोगों की आलोचना की.
उन्होंने स्पीकर से कहा कि इससे पहले कि कोई घटना हो जाए जो गेट पर लोग खड़े हैं, उनसे गैलरी खाली कराई जाए.
इसके बाद स्पीकर ने बैठक की शुरुआत की और नियम पढ़ कर सुनाए जिसके बाद निर्वाचित सासंद अपने पसंदीदा उम्मीदवार की लॉबी में चले गए. इमरान खान के समर्थक लॉबी नंबर ए पर, जबकि शाहबाज़ शरीफ के समर्थक लॉबी नंबर बी पर चले गए.
मत विभाजन से पहले पीटीआई के प्रमुख इमरान ख़ान ने पार्टी के संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता भी की.